भारत का दम, अफगानिस्तान भी नहीं कम
मिशन वर्ल्ड कप 2019 में शनिवार को भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से है। भारतीय टीम का यह मैच इसलिए है क्योंकि अगर भारत जीती तो सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। आपको बता दें कि भारतीय टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और विराट कोहली है। यूं तो टीम में कोई कम दूरी नजर नहीं आती पर मिडिल और आर्डर पर सवाल उठाए जाते है। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार की जगह शमी को मौका मिला है और उनके पास मौका है अपनी छाप छोड़ने का।

अफगानिस्तान की टीम तिगड़ी राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान टीम की सबसे बड़ी ताकत है। टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के पास कोई बल्लेबाज बचा नहीं है जो कि अफगानिस्तान का मोर्चा संभाल सके। अफगानिस्तान टीम एक मजबूत टीम साबित हो रही है लेकिन फिर भी उन्हें थोड़ा ध्यान देना होगाl